UP Polytechnic UPJEE Entrance Examination 2020 :- पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित हो गयी है। इसकी सूचना वेबसाइट www.jeecup.nic.in पर जारी कर दी गयी है। अब Offline प्रवेश परीक्षा 12 सितंबर एवं ऑनलाइन परीक्षा 15 सितंबर को कराई जाएंगी। प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी, 4 सितंबर से Official वेबसाइट www.jeecup.nic.in से अपने प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
Download your admit card to click on the links given below:-
Online Examinations Helpdesk Contacts 7204459196, 7204459208.
Helpdesk will function from Monday to Saturday between 9.00 am to 6.00 pm.
Helpdesk will function from Monday to Saturday between 9.00 am to 6.00 pm.
दिनांक 19 व 25 जुलाई, 2020 को होने वाली प्रवेश परीक्षा की तिथियां परिवर्तित कर दी गई हैं। परीक्षा की नई तिथियाँ इस प्रकार हैं.....
कोरोना संक्रमण के कारण प्रवेश परीक्षा 2020 की तिथि लगातार बढ़ती जा रही थी। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब प्रवेश परीक्षा सितंबर में कराने की तैयारी हो चुकी है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव, SK वैश्य के अनुसार परीक्षाएं दो पाली में होंगी।
UP Polytechnic प्रवेश परीक्षा 2020, दो पालीयों में होंगी :-
पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक चलेगी।
12 सितंबर को सुबह की पाली में इंजीनियरिंग व दूसरी पाली में फार्मेसी की Offline परीक्षाऐं होगीं। जिनमें Objective Type के question करने होंगे!
एक व दो वर्षीय पाठ्यक्रम से जुड़े अभ्यर्थियों की परीक्षा 15 सितंबर को सुबह की पाली में जबकि दूसरी पाली में लेटरल एंट्री से सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
नोट:- राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालय को ही परीक्षा केंद्र गया है।
परीक्षा में बैठने वाले कुल अभ्यर्थी - 3,90,892
इंजीनियरिंग - 2,78,140
फार्मेसी - 66,310
अन्य ग्रुप - 46,442
Post a Comment
Thanks for your comments.