गोरखपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से एक निवेदन...
प्रिय विद्यार्थियों! फेसबुक पर हमारा पेज Gkpcolleges पिछले कुछ वर्षों से निरंतर आप सभी को विश्वविद्यालय से संबंधित सभी जरूरी सूचनाएं प्रदान करता आ रहा है!
We have launched www.gkpcolleges.com
अब हमने यह www.gkpcolleges.com प्लेटफार्म तैयार किया है जो प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर, स्टडी मैटेरियल आदि का संग्रह है! इस प्लेटफार्म पर मौजूद सभी क्वेश्चन पेपर, स्टडी मैटेरियल को कोई भी विद्यार्थी निशुल्क देख व पड़ सकता है! यदि वह चाहे तो सुविधानुसार डाउनलोड भी कर सकता!
Mission of this platform- हमारा उद्देश्य
www.gkpcolleges.com का एकमात्र उद्देश्य उन सभी विद्यार्थियों की मदद करना है, जो गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा या वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तथा जो चाहते हैं कि उन्हें यह सभी Study Materials ऑनलाइन निशुल्क उपलब्ध हो!
तो आइए हम सब मिलकर उनकी मदद करते हैं! जी हां, आप भी मदद कर सकते हैं, हमें यह सभी स्टडी मैटेरियल्स उपलब्ध करा कर!
जो कोई भी नए विद्यार्थियों की मदद करना चाहता है तो आप अपना स्टडी मैटेरियल जैसे पिछले सत्र का क्वेश्चन पेपर, प्रवेश परीक्षा का क्वेश्चन पेपर, क्लासरूम नोट्स आदि इनमें से आप जो हमें भेज सकते हैं हमें भेजें हम उसे आपके नाम के साथ हमारे प्लेटफार्म पर पब्लिश करेंगे जहां से कोई भी विद्यार्थी इन्हें आसानी से प्राप्त कर सकता है!
विश्वविद्यालय का प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने वाला है सभी नए विद्यार्थी पिछले सत्र के एंट्रेंस एग्जाम के क्वेश्चन पेपर प्राप्त करने हेतु हमें प्रतिदिन संपर्क कर रहे हैं परंतु हमारे पास पेपर उपलब्ध ना होने के कारण हम उनकी मदद नहीं कर पा रहे, अतः आप विद्यार्थियों से विनम्र निवेदन है कि आप हमें 2020 या उससे पहले के एंट्रेंस क्वेश्चन पेपर हमें उपलब्ध कराने की कृपा करें ताकि हम उन छात्रों की मदद कर सकें!
हम सभी मिलकर इन 3 स्टेप्स में उन सभी छात्रों की मदद करेंगे-
Step1- आप हमें क्वेश्चन पेपर भेजेंगे
Step2- हम आपके नाम के साथ, उस क्वेश्चन पेपर को हमारे प्लेटफार्म www.gkpcolleges.com पर अपलोड करेंगे
Step3- अब कोई भी विद्यार्थी, जब भी चाहे यहां से ये सभी क्वेश्चन पेपर निशुल्क में सुविधानुसार देख, पढ़ या फिर डाउनलोड कर सकता है!
आप क्वेश्चन पेपर नीचे दिए गए डिटेल्स पर भेज सकते हैं-
Email- gkpcolleges@gmail.com
WhatsApp- 7071505094
Telegram- 7071505094
मुझे आशा है कि आप हमारी उन सभी ने विद्यार्थियों की मदद अवश्य करेंगे!
धन्यवाद!
Post a Comment
Thanks for your comments.