Important Documents for MGUG CET 2025-26: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में एडमिशन के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा 2025-26 में कौन-कौन से जरूरी डॉक्युमेंट्स लगेंगे अर्थात प्रवेश परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर क्या-क्या लेकर जाना है? की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

Important Documents for MGUG CET 2025-26

Important Documents for MGUG CET
Important Documents for MGUG CET 2025-26

अगर आप सत्र 2025-26 में एडमिशन के लिए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर का कॉमन प्रवेश परीक्षा देने वाले हैं या देने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए सभी डॉक्युमेंट्स आपके लिए बहुत ही जरूरी हैं:

1. Admit Card (Coloured Print)

प्रवेश परीक्षा केंद्र पर आपको अपना एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा। ध्यान रहे एडमिट कार्ड की रंगीन फोटो कॉपी ही साथ लेकर जाएं।

2. Original ID Proof

प्रवेश परीक्षा केंद्र पर Verification के लिए आपके पास आपका Original ID Proof होना चाहिए। ID Proof के तौर पर आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या पैन कार्ड इनमें से कोई एक ले जा सकते हैं। ध्यान रखें आप जो भी ID Proof ले जा रहें हैं वो ओरिजिनल होना चाहिए ना की उसकी फोटो कॉपी।

3. Black or Blue Ballpoint Pen

क्योंकि आपका प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगा तो आपको Questions के Answers, OMR SHEET पर देनी होगी जिसके लिए आपको एक कला या नीला पेन की आवश्यकता होगी। इसलिए Entrance Exam देने के लिए अपने साथ Blue/Black Ballpoint Pen जरूर लेकर जाएं।

4. Transparent Water Bottle 

आज कल गर्मियों का मौसम है और प्यास लगना आम बात है। इसलिए अपने साथ एक पारदर्शी पानी की बोतल जरूर लें जाएं।

5. Dress Code

अगर कपड़े या पहनावे की बात करें तो आप जिस भी तरह से कंफर्टेबल महसूस करें उस तरह के कपड़े पहन सकते हैं। ज्यादा जानकारी लिए नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं:

उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। यदि आप किसी और सवाल के जवाब चाहते हैं तो नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं या फिर सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो कर वहां भी अपने सवाल पूछ सकते हैं। जल्दी ही हम उनके जवाब देने की कोशिश करेंगे।

InstagramFollow
WhatsAppJoin Now
TelegramJoin Now
YouTubeSubscribe Now

Post a Comment

Thanks for your comments.

Previous Post Next Post