MGUG Correction Window 2025-26: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर में एडमिशन के लिए यदि आपने ऑनलाइन फॉर्म भरा है और फॉर्म भरते समय यदि आपसे कोई गलती हो गई है, तो आप अवश्य ही Correction Window के खुलने का इंतजार कर रहे होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का करेक्शन विंडो कब तक खुलेगा।

MGUG Correction Window
MGUG Correction Window 2025-26

MGUG Correction Window 2025-26 कब खुलेगा?

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर ने ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म में सुधार के लिए Correction Window 1 मई से 5 मई 2025 तक खोलने का फैसला किया था। लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय के ऑफिशल वेबसाइट पर स्टूडेंट्स को करेक्शन विंडो का ऑप्शन देखने को नहीं मिल रहा है।

विश्वविद्यालय के अनुसार करेक्शन विंडो का ऑप्शन अभी तक इसलिए उपलब्ध नहीं कराया जा सका क्योंकि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि को 30 अप्रैल 2025 से बढ़ा कर 15 मई 2025 कर दिया गया है। जिसकी वजह से Correction Window Open होने की डेट में भी बदलाव किए गए हैं।

उम्मीद है महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर का Correction Window 2025-26, 11 मई 2025 तक खोल दिया जाय। जिसके बाद स्टूडेंट्स लॉगिन करके फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।

MGUG Correction Window 2025-26 कहां मिलेगा और हम सुधार कैसे कर पाएंगे?

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के ऑफिसियल वेबसाइट या MGUG Admission Portal (https://admission.mgug.ac.in) पर ही करेक्शन विंडो का ऑप्शन मिलेगा। फॉर्म में सुधार करने के लिए सबसे पहले Students को Login करना होगा फिर Form में Edit कर सकेंगे।

उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। यदि आप किसी और सवाल के जवाब चाहते हैं तो नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं  या फिर सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो कर वहां भी अपने सवाल पूछ सकते हैं। जल्दी ही हम उनके जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Instagram Follow
WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
YouTube Subscribe Now

1 Comments

Thanks for your comments.

  1. Sir exam wale din kya kya documents le jane hai ?

    ReplyDelete

Post a Comment

Thanks for your comments.

Previous Post Next Post