DDU Entrance Exam Schedule 2025: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं 04 जुलाई 2025 से प्रारंभ हो चुकी हैं। इस आर्टिकल में, आज होने वाले प्रवेश परीक्षाओं की पूरी जानकारी दी गई है। जैसे कि आज कौन-कौन से कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा होने वाला है, प्रवेश परीक्षा केंद्र का लोकेशन क्या है, परीक्षा कौन से पाली में होने वाला है और परीक्षा का समय क्या है।

DDU Entrance Exam Schedule 2025: आज होने वाली प्रवेश परीक्षाएं

गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की पूरी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है-

MORNING SHIFT (09:00 AM to 11:00 AM) B.Sc. Honors (Group: Biology)
EVENING SHIFT (03:00 PM to 05:00 PM) M.Sc. Agriculture
DDU UNIVERSITY CAMPUS G-Map Location
MAHARANA PRATAP PARISAR (Commerce & Education Department) G-Map Location
All Important Links Click Here
Instagram Follow
WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
YouTube Subscribe Now

DDU Entrance Exam Schedule Timetable
DDU Entrance Exam Schedule 2025

DDU Entrance Exam Schedule/Timetable 2025-26

DATE MORNING (09:00 AM to 11:00 AM) EVENING (03:00 PM to 05:00 PM)
04/07/2025 B.A.J.M.C. Honors & MA English B. Pharma
05/07/2025 B.A.LL.B. Honors & Five-Year Integrated Programme M. Com
07/07/2025 BCA/BCA (Machine Learning and Data Science) M.A. Political Science
08/07/2025 B.Sc. Honors (Group: Mathematics) L.L.M.
09/07/2025 B.B.A. & M.A. Geography M.Sc. Chemistry
10/07/2025 B.Sc. Honors (Group: Biology) M.Sc. Agriculture
11/07/2025 B. Com. Honors M.Sc. Zoology
12/07/2025 Bachelor of Physical Education (B.P.Ed) Physical Test
13/07/2025 B.A. Honors M. A. Sociology & M.Sc Microbiology
14/07/2025 B.Sc. M.L.T. / B.P.T. LL.B.
15/07/2025 M.B.A. M.Sc. Physics & M.A. History
16/07/2025 B. Pharma M.Sc. Botany & M.A. Home Science
17/07/2025 B.Com. (Banking and Insurance) Honors M. A. Hindi & M.Sc. (Bio Technology) / M.Sc. (Bio Informatics)
18/07/2025 B.Tech M.A. / M.Sc. (Mathematics)
19/07/2025 B.Sc. (Agriculture) Honors M.A. (Ancient History), MCA & M.A. (Psychology)
20/07/2025 M.Ed. Paper I M.Ed. Paper II

प्रवेश परीक्षा हॉल में क्या-क्या लेकर जाएँ?

  • प्रवेश पत्र (Admit Card)
  • अपना मूल पहचान पत्र (Original Identification Card): आधार कार्ड या वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड (इनमें से कोई एक)
  • काला/नीला बॉल पेन (Black/Blue Ball Pen)
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

प्रवेश परीक्षा के दिन इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • प्रवेश पत्र में बताए गए Date और Time से थोड़ा पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचे।
  • अपने परीक्षा केंद्र का नाम ठीक से चेक करें और वहीं पर पहुंचे।
  • प्रवेश पत्र के साथ अपना मूल पहचान पत्र अवश्य ले जाएं।
  • प्रवेश परीक्षा से पहले यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि आपका प्रवेश परीक्षा कितने नंबर का होता है, कितने समय का होता है और क्या नेगेटिव मार्किंग होती है या नहीं।

गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2025 से संबंधित कोई भी परेशानी या समस्या है तो विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन नंबर या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।

  • Contact: +91-7080596669
  • Email: admission@ddugu.ac.in

उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए काफी मददगार साबित हुई होगी। यदि आपके मन में कुछ और सवाल या टॉपिक हैं तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं।

Post a Comment

Thanks for your comments.

Previous Post Next Post